Visitors have accessed this post 827 times.
हाथरस : सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाग बेनीराम में बाबा रामदेव की संस्था द्वारा योग दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिसमें दैनिक रूप से लोगों को योग सिखाया जाता है एवं योग लाभ के बारे में बताया जाता है जिसमें डॉ श्याम वर्मा ने योग की विभिन्न क्रिया। कपालभाति,अनुलोम विलोम, वृक्षासन कराते हुए इनके लाभ व दैनिक जीवन में योग क्रिया करने का महत्व पर भी प्रकाश डाला राजकुमार द्वारा लोगों को अनुशासन के साथ योग करने की सलाह से मन को अनुशासित करने का मंत्र दिया महिला जिला प्रभारी यश वाला शर्मा ने योग करो,निरोग रहो के मंत्र को दैनिक जीवन में लागू करने के बारे में बताया योग शिविर में भाजपा नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी एवं उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय ने भी अपने वक्तव्य के माध्यम से सभी का उत्साहवर्धन किया, कार्यक्रम में भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी का फूल माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया ,तत्पश्चात संस्था के सभी पदाधिकारियों अनिल कुमार,श्रीभगवान , ब्रजमोहन बोहरे एवं बेनी राम योग समिति के अध्यक्ष बुद्धसेन आर्य ,सुरेंद्र नमकीन वाले डॉक्टर ऊषा पाठक, श्रीराम गुप्ता ,उमा वशिष्ट, सुनीता अग्रवाल, बॉबी रिंकू उड़ा कर पुनीत पोद्दार व समिति के सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया शिविर का सफल संचालन भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता कप्तान द्वारा किया गया