Visitors have accessed this post 595 times.
हाथरस :सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा अइयापुर में दो लोगों में मामूली कहासुनी हो रही थी कहासुनी ने इतना तूल पकड़ा की दबंग व्यक्ति ने भगवान सिंह पुत्र चरणसिंह उम्र 30 बर्ष को ढक्का मार दिया ढक्का लगने से भगवान सिंह नीचे गिर और गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुँच गए और आनन फानन में घायल भगवान सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा भगवान सिंह को प्राथमिक उपचार देने के भगवान सिंह की गभीरं हालात को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया है ।