Visitors have accessed this post 497 times.
सिकंदराराऊ
नगर पालिका पांच बार के सभासद समी अख्तर कुरैशी ने बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़कर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में शामिल हो गए। वहीं जीटी रोड स्थित सभासद के आवास पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर समी अख्तर कुरैशी का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान कुरैशी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश 2022 के चुनाव में बसपा के प्रत्याशियों की हार हो गई। कस्बा की जनता के कहने पर पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। समी अख्तर ने बताया कि एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष इकबाल कुरैशी ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली से रविवार को फोन पर वार्ता कराई । वह सपा सरकार में नगर अध्यक्ष रहे। बसपा में विधानसभा उपाध्यक्ष के पद रहते हुए 2022 का चुनाव को प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया है। मंगलवार की शाम को एमआईएम जिलाध्यक्ष के सामने बडी़ संख्या में समर्थक एवं तीन सभासदों शवाब चौधरी, चाहत खान, शानू कुरैशी के साथ समी अख्तर ने पार्टी की सदस्यता ली। वहीं अपने आवास पर रमजान के महीने में रोज़ा अफ़्तार का आयोजन किया।
इस मौके पर बारिश शाह, हसनैन कुरैशी, फैजान बैग, शहबाज कुरैशी, भूरा कुरैशी, पप्पू भारती, शरीफ कुरैशी, आदि मौजूद थे।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी