Visitors have accessed this post 310 times.

अकराबाद : एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया
राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाएं रखने की शपथ दिलाई।
प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने एवं अक्षुण्य बनाए रखने की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है, इसलिए राष्ट्रीय एकता की आज जो शपथ ली गयी है, उसके अनुसार सभी लोग राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने में अपना पूरा पूरा योगदान दें।।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी, मित्रेश चतुर्वेदी, अनंत देव चतुर्वेदी, शक्ति पाल सिंह, समीर सर , जुगेंद्र सिंह, अनिल यादव, प्रमोद कुमार , याशिका चतुर्वेदी, राधा कुमारी, विवेचना, हिमांशी, नेहा , सोनी, शिवली, नेहा कौशिक , सोनी, करिश्मा, सुरभि उपाध्याय, प्रगति उपाध्याय, मानसी पाठक, गुरुदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-