Visitors have accessed this post 1168 times.

बॉलीवुड अदाकारा ” आराधना सचान ” की फ़िल्म शिक्षा व भ्रस्टाचार पर आधारित है
ये एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है जिसमे मैंने झुमकी का किरदार
किया है जो कि एक चुल बुला कॉमिक किरदार है
ये छात्र व अध्यापकों को जागरूक करेगी ही उसके साथ साथ छात्रों के अभिभावकों को भी जागरूक करेगी कि उनके बच्चे सही रास्ते पर चल रहे है या नही । ये फ़िल्म राजदीप मूवीज के बैनर तले बनाई गई जिसके निर्माता है डॉक्टर राजेन्द्र सिंह पटेल है इस फ़िल्म के निर्देशक मनीष कुमार वर्मा है जिनके निर्देशन में मुझे काम करने बहुत मजा आया । मनीष वर्मा के निर्देशन में बने प्रोजेक्ट्स में मैंने काम किया है हाल ही मैं एक गरीब और लाचार लड़की की कहानी पर बनी वेव सीरीज सुकन्या में कजरी की भूमिका दिखाई दूँगी । सुकन्या वेब सीरीज की स्टोरी खुद मैंने ही लिखी है बतौर एक्टर के बाद मैंने बतौर लेखक भी काम किया है जल्द ही ये वेब सीरीज आपके सामने रिलीज होने वाली है । ये फ़िल्म
इंटरनॅशनल OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो चुकी है इसके साथ साथ ये फ़िल्म Hangama OTT प्लेटफॉर्म और VI Movies OTT पर भी रिलीज कर दिया गया है इसके बाद ये फ़िल्म MX प्लेयर इत्यादि पर भी रिलीज होगी इसके बाद ये फील। थियेटर में भी रिलीज की जाएगी |

यह भी देखें :-