Visitors have accessed this post 212 times.
सिकंदराराऊ : अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार द्वारा शनिवार की देर शाम थाना सिकंदराराऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान निरीक्षक अपराध थाना सिकन्द्राराऊ श्री सुरेश बाबू एवं थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मलखाना, थाना परिसर का भ्रमण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय में अभिलेखों को चैक किया । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर दिन व रात में चैकिंग कर फ्लाई सीट में दर्ज कराने तथा थाने की बेहतर साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात थाने पर नियुक्त उप-निरीक्षकगणों के साथ मीटिंग कर जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढीकरण व अपराध नियंत्रण एवं आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसी क्रम में लंबित विवेचनाऐं विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा अधिक से अधिक विवेचनाओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों, थाने के टॉप-10 अपराधियों, भूमाफिया, खनन माफिया, शराब माफिया आदि की सूची बनाकर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में महिला बीट पुलिसिंग (मिशन शक्ति) के बारे में बताया कि महिला बीट अधिकारी अपनी-अपनी बीट का भ्रमण करें एवं अपने बीट क्षेत्र में पडने वाले गांव, मोहल्लों में जाकर महिलाओं, बालिकाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याऐं सुनें एवं चौपाल, मीटिंग का आयोजन कर क्षेत्र की महिलाओं, बालिकाओं को शासन की विभिन्न महिला कल्याण सम्बन्धी योजनाओं एवं सुरक्षा सम्बन्धी संबंधी चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं महिला हेल्प लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वॉड, डायल-112 आदि के बारे में जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा एंटी रोमियों टीम के कार्यों की समीक्षा की गई । आपराधिक घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु दिन व रात्रि में पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में नियमित रूप से गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।
यह भी देखें :-