Visitors have accessed this post 229 times.
सिकंदराराऊ : राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्य पूजा वाल्मीकि मंगलवार को एक दिवसीय भ्रमण पर सिकंदराराऊ आईं। नगर पालिका सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। बाद में सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की।कहा कि प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या के आधार पर स्थानीय निकायों में लगे सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति कराई जाए। शिक्षित सफाई कर्मियों को लिपिक व सफाई नायक के पदों पर पदोन्नति किया जाए। उन्होंने स्थानीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन से काटे जा रहे फंड की कटौती का यूनिक आईडी कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
निगरानी समिति की सदस्य ने नगरपालिका कर्मचारियों की ईपीएफ कटौती और वेतन के बारे में जानकारी ली तो पता चला के ईपीएफ कटौती की जा रही है और वेतन समय से मिल रहा है । वहीं शासन से ग्रांट कम मिलने की शिकायत सामने आई। जिसकी वजह से रिटायर होने वाले कर्मचारियों का भुगतान समय ना होने की समस्या बताई गई । जिसके बारे में उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन से प्रयास करके पर्याप्त ग्रांट दिलाई जाएगी। जिससे कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की धनराशि के भुगतान में कोई समस्या सामने न आए।
इस अवसर पर रविदास बाबू, देवेंद्र सिंह, धनपाल शर्मा, स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय बाल्मिक, नीरज वाल्मिक, अनिल वाल्मिक आदि आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें :-