Visitors have accessed this post 268 times.

चंदपा (हाथरस): बिटिया के पिता की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी, बिटिया का भाई भी कुछ समय पहले चल बसाl संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निस्वार्थ सेवा संस्थान की एक टीम ने बिटिया के घर पहुंच कर इंस्पेक्शन किया और पाया कि वास्तव में वे जरूरतमंद है। निस्वार्थ सेवा संस्थान सदैव बालिग बिटियाओं की शादी में ही मदद करता हैl

आज मंगलवार को सचिव नीरज गोयल जी सदस्यों के साथ बिटिया के घर पहुंचे तथा उसके शुभ विवाह के लिए योगदान दिया। नीरज गोयल ने बताया बेटी के विवाह में सहयोग रूप एक बेड, एक गद्दा, दो तकिए, दो बेडशीट, पांच साड़ी, एक प्रेस, एक बर्तन का सेट,दो ज्वेलरी के सेट,एक बाउल सेट, एक फोटो फ्रेम,1 शर्ट पीस, एक गरम बनियान, आदि और जरूरत का सामान कन्यादान की भेंट स्वरूप दिया गया। जिसे पाकर परिवार के मुख पर एक अलग ही मुस्कान थी, पिता की आंखें खुशी के आंसू की वजह से छलक गई। उन्होंने पूरे निस्वार्थ सेवा संस्थान को ढेरों आशीर्वाद एवं बधाइयां दी, साथियों सभी के उज्जवल भविष्य एवं तरक्की की कामना की। संस्था को ओर से उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, सीए प्रतीक अग्रवाल, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, प्रेम पोद्दार,निष्कर्ष बंसल,सुभाष उपाध्याय,अंकित बंसल, आदि उपस्थित रहे।