Visitors have accessed this post 200 times.
सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के सीपीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज में तुलसी पूजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंधक आरती त्रिवेदी , मुख्य वक्ता नगर उपाध्यक्ष एबीवीपी अंशु वार्ष्णेय, कार्यक्रम अध्यक्ष कृष्ण कुमार राघव, विद्यालय की प्रधानाध्यपिका शालिनी गर्ग ने तुलसी पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
मुख्य वक्ता अंशु वार्ष्णेय ने कहा की जो व्यक्ति तुलसी की पूजा करके इस नामाष्टक का पाठ करता है, उसे अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है। स्कंद पुराण के अनुसार जिस घर में तुलसी का बगीचा होता है अथवा प्रतिदिन पूजन होता है, उस घर में यमदूत प्रवेश नहीं करते। तुलसी की उपस्थिति मात्र से नकारात्मक शक्तियों एवं दुष्ट विचारों से रक्षा होती है। गरुड पुराण के अनुसार तुलसी का वृक्ष लगाने, पालन करने, सींचने तथा ध्यान, स्पर्श और गुणगान करने से मनुष्यों के पूर्व जन्मार्जित पाप जलकर नष्ट हो जाते हैं। आज के दिन केवल तुलसी की पूजा ही नहीं होती है बल्कि एक अभियान के तहत घर-घर तुलसी का पौधा लगाया जाता है।
कार्यक्रम अध्यक्ष कृष्ण कुमार राघव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों को कराकर समाज मे अपनी अलग भूमिका निभाती है ।
पूजन में अखिल वार्ष्णेय , पीयूष शर्मा , अंशुल माहेश्वरी , देव वार्ष्णेय, संदीप शर्मा , माधुरी शर्मा , मोनिका , एवं समस्त अध्यापिका गण एवं छात्रायें उपस्थित रही ।
यह भी देखें :-