Visitors have accessed this post 162 times.

सिकंदराराऊ : शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जीटी रोड स्थित प्रबुद्ध भारती बाल विहार विद्यालय के प्रांगण में बौद्धिक बाल विकास प्रोत्साहन परीक्षा प्रबुद्ध ज्ञान प्रतियोगिता 2023 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें जीवन भारती बाल भारत शिक्षा केंद्र, सीपीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज, मां भारती पब्लिक स्कूल, राहुल एकेडमी, एलआरएस, दी ब्रोबियस स्कूल, बलवंत सिंह इंटर कॉलेज, सीताराम इंटर कॉलेज, एमआई इंटर कॉलेज आदि कई स्कूलों के बच्चे सम्मिलित हुए। परीक्षा का आयोजन निदेशक निर्मला सैलानी, प्रबंधक प्रबुद्ध सैलानी, उप निदेशक सिद्धार्थ सैलानी द्वारा कराया गया। परीक्षा के मुख्य व्यवस्थापक आयुष सैलानी रहे। परीक्षा अनुभवी शिक्षकों की देखरेख में संपन्न हुई। जिनमें मुख्य रूप से विद्यालय की प्रधानाचार्या अवनीश गौतम, मनोज कुमार गौतम, सना कुरेशी, समाज प्रिय रत्न एडवोकेट, सना सैफी, सुरजीत सर, संदीप सर ,अंजली, कृष्णा, एलिस, रोशनी, सानू, सुभाष कुमार, सोनम, समीर , अर्चना , राहुल, शालिनी , रवि आदि शिक्षकों का योगदान रहा।

vinay

यह भी देखें :-