सिकंदराराऊ : भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहा अपना माटी अपना देश के तहत ग्राम पोरा में संयोजक हरिओम वर्मा ने जगह जगह जाकर लोगों ने अपने घर से अपने घर की मिट्टी और बाजार के लोगों ने कलश में चावल दान दिए। इस में माताओं ने भी मिट्टी दान किया।
इस मौके पर गोलू चौहान, मलखान सिंह, अमित कुशवाहा, रवि कुशवाहा, मुकेश सोनी, संजू माहेश्वरी, रॉबिन माहेश्वरी, मलखान सिंह, चंद्रपाल सिंह, अशोक कुमार , धर्मेंद्र सिंह , सुशील माहेश्वरी, योगेश माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-