Visitors have accessed this post 192 times.

हाथरस : मेला श्री दाऊ जी महाराज के प्रागंण में स्थित श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ शिविर मे कार्यक्रम मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम के संयोजक सत्यप्रकाश कुशवाहा नगला चौबे टेंट वाले,जितेंद्र कुशवाहा, निरंजन लाल कुशवाहा,अमित कुशवाहा,अशोक कुशवाहा,जसराम कुशवाहा,रहे कार्यक्रम का उद्घाटन नेत्रपाल सिंह ने फीता काटकर किया व दीप्रजोलित रमेश चंद्र कुशवाहा, अध्यक्षता सोदान सिंह कुशवाहा, मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल कुशवाहा क्रैकर सर, शिविर अध्यक्ष टेक पाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिविर मां भगवती का जागरण होने से सुशोभित हो जाता है देवी जागरण में अनेकों झांकियां निकाली गई सभी लोगों ने खूब मस्ती से डांस किया और समापन के समय चना हवा का प्रसाद सभी भक्तो को वितरण किया गया, मौजूदगी में शिविर के महामंत्री सुनील कुशवाहा,प्रचार मंत्री जितेंद्र कुशवाहा उर्फ टम्पा,कोषाध्यक्ष आनंद कुशवाहा,सूरज पाल राघव , डॉ.सोमेश,मनीष सोसल मीडिया,शेखर कुशवाहा,उमेश कुमार कुशवाहा कातिव, जयप्रकाश कुशवाह, इस कार्यक्रम का सफल संचालन अमर सिंह कुशवाहा ने किया यह जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुशवाहा ने दी |

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :