Visitors have accessed this post 119 times.
सिकंदराराऊ । भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी ललित कुमार सभासद के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता इमरान पूर्व सभासद ने की एवं आनंद वर्मा अलीगढ़ मण्डल उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति ने संचालन किया।
मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व शिखर पर भारत का नाम अंकित करने वाले भारतीय स्वामी विवेकानंद की जयंती को पूरा देश युवा दिवस के रूप में मनाता है।युवा समाज और राष्ट्र का निर्माता है। स्वामी जी ने कहा था कि उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत।
ललित कुमार सभासद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं, सभी युवाओं को सीख लेनी चाहिए।
इस अवसर पर रिंकू यादव, शीलू , फहीम अंसारी सभासद, देवा बघेल, सचिन गौतम, जुनैद खान, सत्यवीर सिंह यादव एडवोकेट, मृदुल यादव एडवोकेट, श्याम यादव एडवोकेट, राममोहन यादव एडवोकेट, मनोज सविता, नबाब कुरैशी आदि मौजूद रहे।