Visitors have accessed this post 455 times.

हसायन विकासखंड के गांव बनवारीपुर में बांके बिहारी सेवा धाम मंदिर पर 22 वाँ जय बांके बिहारी जी प्राक्टयोत्सव दर्शन 19 फरवरी को सर्वजाती सभी धर्म गरीब बेसहारा कन्या शादी समारोह हर साल की भांति इस वर्ष भी होने जा रहा है समय 8:00 से 5:00 तक 21 फरवरी से बांके बिहारी सेवा धाम मंदिर के प्रांगण में श्रीमद् भागवत की अमृत वर्षा श्री श्री 108 महामंडलेश्वर श्री इंद्रदेवेश्वरानंद के श्री मुख से ज्ञान यज्ञ वर्षा आयोजक ठाकुर अवधेश कुमार सिंह इत्र व्यवसाई ने बताया सभी भक्त कथा प्रेमी महामंडलेश्वर महाराज के मुखारविंद द्वारा श्रीमद् भागवत लीला का श्रवण रसपान करें अपने जीवन को धन्य बनाएं।

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें:-