Visitors have accessed this post 171 times.

सिकंदराराऊ : नगर के जीटी रोड स्थित समाजसेवी शराफत साबरी के मैसर्स साबरी हुसैनी इलेक्ट्रॉनिक एन्ड फर्नीचर हाउस पर जलसा ए सीरत पाक का आयोजन किया गया l शुक्रवार की रात्रि को हुए जलसे में पीरो मुर्शिद चाँद मियां कादरी व मौलाना इरफान फिरोजाबाद और तमाम मौलाना ने शिरकत की l
इस मौके पर प्रमुख रूप से मौलाना का समाजसेवी शराफत साबरी ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया l
उलमाओं ने जलसा ए सीरत पाक आयोजन में नगर के लोगों को इस्लाम के बारे में जानकारी दी और अपने विचार रखे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मौहम्मद अतीक साबरी,मौहम्मद शराफत साबरी, मौहम्मद शकील, मुजाहिद,
जुनैद, अदनान, जीशान, मौहम्मद जकी, मौहम्मद अरहान, मौहम्मद सादाब, मौहम्मद सरफराज, नौशाद कुरेशी, पूर्व सभासद सगीर कुरैशी, शरीफ कुरैशी, आजाद आढती, असद कुरेशी आदि लोग शामिल रहे l

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-