Visitors have accessed this post 97 times.
सिकंदराराऊ। थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मुकदमे से संबंधित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
अवगत कराना है कि दिनांक 29.06.2024 को सोपाली पुत्र गंगसहाय निवासी मौ0 गौसगंज थाना सिकन्दराराऊ हाथरस द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर सूचना दी कि दिनांक 27.06.2024 को समय करीब 8:00 बजे वह अपने घर पर था तभी आरोपीगणों द्वारा घर में घुसकर उसके व उसके परिवार के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा घटना से सम्बन्धित आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्रारऊ को निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित 3 अभियुक्तगणों विद्याराम पुत्र ठाकुरदास निवासी मौ0 गौसगंज कस्बा व थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस , जोगेन्द्र पुत्र विद्याराम निवासी मौ0 गौसगंज कस्बा व थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस व जितेन्द्र पुत्र विद्याराम निवासी मौ0 गौसगंज कस्बा व थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।