Visitors have accessed this post 48 times.
हाथरस : पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किये होम कम्पोस्टर वितरित- स्वच्छता की दिलाई शपथ
17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा -2024 अभियान अंतर्गत पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने वार्ड संख्या 12 अंतर्गत आने वाले वसुंधरा एन्क्लेव में घर घर जाकर होम कम्पोस्टर वितरित किये तथा लोगो को इसके उपयोग के विषय में बताया उन्होंने कहा की होम कम्पोस्टर के प्रयोग से घरों से निकलने वाला गीला कूड़ा खाद में परिवर्तित किया जा सकता हैं जिसका उपयोग घरों के गमलों तथा बागवानी आदि में किया जा सकता हैं जिससे घरों से निकलने वाले गीले कूड़े की मात्रा में कमी आएगी तथा शहर को स्वच्छ तथा सुन्दर बनाने में मदद मिलेगी
पालिकाध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर अपने केेम्प कार्यालय पर लोगो को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई
इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर , सभासद अशोक गोला, सोनवीर चौधरी,कपिल मोहन गौड़ एडवोकेट, सफाई निरीक्षक मुशाहिद हुसैन, सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश, डी.पी.एम मनीष अग्रवाल , अविनाश(सुपरवाइज़र), विकास कौशिक, प्रवीण कौशिक , दाऊ जी, बच्चू , रोहित आदि लोग उपस्थित रहे |