Visitors have accessed this post 17 times.
हाथरस : नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी तथा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने वसुन्धरा एन्क्लेव अपने कैम्प कार्यालय पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती उनके छविचित्र पर माल्यापर्ण कर तथा पुष्प अर्पित कर मनाई इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि एकात्म मानववाद के परिकल्पना से समाज के हर वर्ग के कल्याण की सोच विकसित करने वाले तथा अतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को अपनी राजनिती का आधार लेकर चलने वाले पं0 दीनदयाल उपाध्याय हमारे जैसे करोडों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा र्सोत है उनकी जयंती पर मै उन्हें शत शत नमन करती हॅू।इस अवसर पर शीलैन्द्र गॉड जी (जिला महामंत्री भाजपा), विपुल गॉड जी, अनिल शर्मा जी (विभाग सयोजक- धर्म जागरण समव्य), सोनू भारती जी, सोनू दिवाकर जी, तरुण शर्मा जी सहित आदि जन उपस्थित रहे।
यह भी देखें : बैंगन की इस घरेलू रेसिपी का स्वाद नहीं भूल पाएंगे आप