Visitors have accessed this post 25 times.
हाथरस : जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूंज ने 27 सितंबर को आयोजित एक भव्य समारोह में ‘परोपकार सेवा सप्ताह’ का समापन किया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिष्ठित नागरिकों को सम्मानित किया गया।
अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष सेंट्रल कमेटी मेंबर श्री बृजमोहन शर्मा ,स्पेशल कमेटी मेंबर श्री अशोक कुमार अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती गुंजन दीक्षित ,यूनिट डायरेक्टर श्रीमती सीमा वार्ष्णेय ,प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्रीमती सोनल अग्रवाल, फेडरेशन ऑफिसर श्री मदन मोहन वार्ष्णेय एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई।
इसके बाद रागिनी वार्ष्णेय द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। सभी अतिथियों का स्वागत ,स्वागत गान के माध्यम से किया गया।इस अवसर पर सभी कौंसिल मेंबर्स को पीत वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शहर की नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से श्री आशीष शर्मा जी (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ),श्री सुनीत आर्य (लावारिस शव दाहसंस्कार सेवा),औद्योगिक एवं सामाजिक क्षेत्र से श्री नन्नूमल गुप्ता (चंचल सुपारी वाले ),श्री दुर्गेश गुप्ता (अपेक्स बैटरी ),श्री नवीन गुप्ता (अपेक्स बैटरी ),शैक्षिक क्षेत्र से मेजर राजकमल दीक्षित (पूर्व प्राचार्य पीसी बागला डिग्री कॉलेज ),डॉ ओपी शर्मा (प्रोफेसर संकाय)चिकित्सीय क्षेत्र से डॉक्टर दीपा गुप्ता शर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ दीप हॉस्पिटल), डॉक्टर प्रियंका दास जैन (स्त्री रोग विशेषज्ञ वर्धमान हॉस्पिटल),पत्रकारिता क्षेत्र से श्री रितेश वार्ष्णेय(पीडीएन न्यूज़), श्री आयोग दीपक (हमारा हाथरस ), श्री पुष्कर कुमार (लालसा ) को , पुलिस सेवा क्षेत्र से श्री राम प्रवेश राय (सीओ सिटी)को ,लेखांकन क्षेत्र से सीए लोकेश वार्ष्णेय को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अभिमेश गुप्ता ने किया ।
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूंज की अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने कहा, “हमारे समाज में ऐसे कई लोग हैं जो निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते हैं। इस सेवा सप्ताह के माध्यम से हमने इन व्यक्तियों को सम्मानित करके समाज सेवा के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहा है।”
इस अवसर पर सचिव माधुरी वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
मान दिवस समारोह में अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ,सचिव माधुरी वार्ष्णेय ,कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय ,सीमा शर्मा ,श्वेता वार्ष्णेय,मेघा वार्ष्णेय, नमिता गोयल,मीनाक्षी शर्मा ,प्रमिला गौड़,कल्पना वार्ष्णेय,कुसुम वार्ष्णेय,रागिनी वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहीं।