Visitors have accessed this post 249 times.
चित्रलेखा सेवा समिति द्वारा संचालित चित्रा पब्लिक स्कूल वसंत विहार छात्र-छात्राओं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ रेखा सचान पत्नी स्वर्गीय ओ0 पी0 सचान (पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, भारतनाट्यम, भगवान श्री कृष्ण लीला, शिव बारात एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मेरी प्यारी मम्मी पर कविता, पर्यावरण प्रदूषण नाटक एवं देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशन किंगगर, जी0 एस0 परमार (गायत्री परिवार), हरि ओम महाराज (चित्रकूट धाम) आर0 के0 बाजपेई (समाज सेवी), सतीश चंद गुप्ता (नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन) दिनेश शुक्ला (प्रधानाचार्य), अंजूलता शर्मा, अनुराधा शुक्ला, पूनम गोठी, ममता पोरस आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधन निर्देशक सुरेश कुमार सचान ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित उप प्रबंधक कमलेश कटियार, बृजेंद्र सिंह गौतम, शत्रुघ्न सिंह गौतम, महेंद्र सचान, अनूप शुक्ला एवं समस्त शाखाओं के अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे।