Visitors have accessed this post 327 times.
हाथरस : कल देर रात प्रशासन को 303 सैंपल रिपोर्ट्स प्राप्त हुई हैं | जिसमें 4 पॉजिटिव व 299 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं | स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद में पांच पॉजिटिव आए हैं | जिनमें एक 21 वर्षीय सहपऊ की महिला है, जबकि दो सासनी क्षेत्र के हैं | इन सभी का सैंपल 20 जुलाई को हुआ था | जिसकी रिपोर्ट 22 जुलाई को प्राप्त हुई है | जबकि हाथरस नगर से सटे गाँव लाखनू निवासी एक 23 वर्षीय गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है | इन्होने बागला हॉस्पिटल से ट्रू-नॉट के जरिए जांच कराई थी | जिसकी रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई है |
(अनूप शर्मा)
यह भी पढ़े : जाने क्यों शव यात्रा मे राम नाम का नारा लगाया जाता है।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप