Visitors have accessed this post 299 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार साईबर अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में फर्जी बामा कर ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातो में रुपये डलवाकर रुपये ऐठने वाले सक्रिय गिरोह के चार सदस्यो को गिरफ्तार किये हैं । जिनके पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, एक लैपटाप , 4 ए0टी0एम0 कार्ड, 12 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 02 डीएल व 3150 रुपये नगद बरामद किये है । दिनांक 28.08.2020 को वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी नगला केशों थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस से बीमा कराने तथा बीमा पूरा होने का आश्वासन देकर धोखाधडी कर प्रार्थी से करीब 5 लाख रुपये ऐंठ लिये गये थे । जिसके सम्बन्ध में वीरेन्द्र कुमार उपरोक्त की तहरीर पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा तत्काल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन व साईबर सैल को निर्देशित किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग पहले प्रतिष्ठित बीमा कम्पनियो में काम करते थे तथा उन्ही कम्पनियो के डाटा से हम लोग लोगो को फर्जी मोबाइल नम्बर से फोन मिलाकर बीमा कराने का आश्वासन देकर या उनके बीमा पूरा होने का आश्वासन देकर और उनको 1 लाख से 25 लाख तक का ऋण दिलाने को कह कर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातो में रुपये डलवाकर रुपये ऐंठते थे ।

इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : हाथरस : इगलास फाटक से तालाब चौराहे की ओर पटरी निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp