Visitors have accessed this post 348 times.

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग  द्वारा निकाली गई PO की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर गृह विभाग में प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (PO) के पदों पर वैकेंसी निकली है। आज से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। सरकारी नौकरी का यह शानदार मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2022 है। एप्लीकेशन में करेक्शन 6 नवंबर से 8 नवंबर 2022 तक किया जाएगा। अगर आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ लें प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर के कुल 120 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।उम्मीदवारों के पास कानून में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।उम्मीदवारों का चयन 3 स्टेज की परीक्षा के जरिए होगा। पहले स्टेज में प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दूसरे स्टेज में मेन परीक्षा होगी और तीसरे स्टेज में पर्सनैलिटी टेस्ट होगा।सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1000 रुपये है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपये है।

INPUT- JYOTI GOSWAMI

यह भी देखें :-