Visitors have accessed this post 158 times.
सिकंदराराऊ : नगर सिकंदराराऊ के अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस गुप्ता के प्रतिष्ठान पर एक बैठक आहुत हुई। जिसकी अध्यक्षता युवा नगर अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय ने की व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्र देव पालीवाल, महामंत्री देवेंद्र गुप्ता, अभितेश राजाजी ने संयुक्त रूप से किया। विशेष आमंत्रित अतिथि जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खान, महामंत्री प्रवीन वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष इरफ़ान सैफी रहे।
बैठक में अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा जिलाध्यक्ष अरुण कुलश्रेष्ठ के निर्देशानुसार रितिक गुप्ता को संगठन प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उनसे उम्मीद करता हूँ कि वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे।
घोषणा होने के उपरांत संगठन प्रधान महासचिव रितिक गुप्ता का सभी ने पटका, फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
रितिक गुप्ता ने कहा कि वह अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सच्चे सिपाही हैं,10 साल से व्यापार मंडल में रहकर व्यपारी समाज की सेवा करने का मौका मिला। आज जो जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष अरून कुलश्रेष्ठ के निर्देश पर मिली है, वह उसका पूर्ण रूप से निर्वाहन करेंगे।
बैठक में मौजूद मुख्य रूप से जिलाउपाध्यक्ष नवेद अहमद खान, नगर महामंत्री प्रवीन वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष इरफ़ान सैफी, युवा अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, महामंत्री देवेंद्र गुप्ता व अभितेश राजाजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस गुप्ता, इंद्र देव पालीवाल व अभिषेक वार्ष्णेय, मंत्री अमर दरगढ़, बिभोर माहेश्वरी, रोहित वार्ष्णेय व आशु माहेश्वरी, संगठन मंत्री शुभम वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी अंकुश उपाध्याय,आईटी सेल प्रभारी राज वार्ष्णेय मौजूद रहे।
यह भी देखें :-